Redmi अपने नए इस Tab पर दे रही पुरे 15 हजार की छूट, 6+128 GB के मेमोरी 8000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मिल रहे ये हाई टेक फीचर्स

अगर आप एक नया टैब खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी अपने बजट में तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। रेडमी ने हाल ही में अपना एक नया टेबलेट मार्केट में पेश किया है। इस टैबलेट में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर आप भी रेडमी के इस दमदार फीचर्स वाले टैब कॉलोनी के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं इसमें क्या क्या फीचर है।

 रैम और स्टोरेज

सबसे पहले तो आपको बता दें कि रेडमी का यह एंड्रॉयड टैबलेट आपके बजट में है। रेडमी पैड 2 लगभग 10.95 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 90hz एलसीडी का है। रेडमी पैड 2 में (2000×1200) 2000 पिक्सेल रीसॉल्यूशन और लगभग 90 hz एलसीडी डिस्प्ले है। आप 26.95 cm (10.61) डिस्प्ले पर अपने पसंदीदा शो का लुफ्त उठा सकते हैं। टेबलेट मीडियाटेक हेलिओ G99 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

कलर ऑप्शन

इसमें आपको कलर ऑप्शन मूनलाइट सिल्वर, मिंट ग्रीन, ग्रेफाइट ग्रे मिल जाएंगे। यह 18w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसमें 8000 mAh की बैटरी मिलती है। MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आप अपने गेमिंग को भी और इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं। वहीं Redmi Pad पर क्वॉड स्पीकर्स के साथ हर एक बीट का आनंद लें सकते हैं। इसमें आपको इन बिल्ट आई केयर प्रोटेक्शन मिलता है। रेडमी के इस टैब का वेट 445g है। यह 0. 71 cm पतला है।

कीमत

मार्केट में इसकी कीमत 33,999 है जिसे आप रेडमी के साइट्स से 18,999 में खरीद सकते हैं। वही अगर आप इसे आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड के साथ आपको इसपर 10% यानि की ₹1,000 तक की तत्काल छूट मिलेगी | क्रेडिट ईएमआई के साथ अतिरिक्त ₹500 की छूट मिलेगी। इसके साथ ही यह नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है। इससे इससे अधिक जानकारी के लिए आप रेडमी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

डिस्प्ले

26.95cm(10.61)
1 Billion Colours
2000 x 1200, 220PPI
Refresh Rate: 90Hz
400 nits(typ)

प्रोसेसर

MediaTek Helio G99
Octa-core

कैमरा

Rear Camera: 8MP
Full HD Video Recording

स्पीकर

Quad Speakers
Dolby Atmos® supported

कनेक्टिवटी

Bluetooth v5.3
Wi-Fi 5
USB-C

Operating System

MIUI 13
Android 12

Leave a Comment