RBI ने लिया 2000 के नोट को बंद करने का फैसला, ग्राहक इस तारीख तक बैंक से बदली कर सकेंगे नोट, देखें पूरी डिटेल्स

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए थे जिसके बाद मार्केट में 500 और 2000 के नए नोट आए । अब लगभग  7 साल के बाद 2023 में आरबीआई ने 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा कर दी है । आरबीआई ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि बैंक ₹2000 के नोट को जारी करना बंद कर दें । हालांकि इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का कोई विचार नहीं है आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर तक ग्राहक 2000 के नोटों को बैंकों में जमा कर सकते हैं । आगामी 30 सितंबर तक 2000 के नोट कानूनी रूप से पूरी तरह वैध होंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ₹2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म हो जाएगी । ग्राहक किसी भी बैंक में जाकर ₹2000 के नोट को बदली  करा सकेंगे हालांकि एक बार में नोट बदलवाने की अधिकतम राशि 20000 तय की गई है ।

हालांकि नोटबंदी की तरह इस बार नोट को बदलने को लेकर कोई भी बंदिशें नहीं होंगे।  लोग आसानी से इन 4 महीनों के अंदर कभी भी बैंक में जाकर नोटों को बदलवा सकते हैं या  अपने खातों में डिपाजिट करवा सकते हैं । गौरतलब है कि नोटबंदी के समय पुराने नोटों को जमा करने के लिए इतनी समय सीमा नहीं दी गई थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी और बैंक कर्मी भी काफी परेशान रहे थे ।

Leave a Comment