किसान PM KUSUM के योजना के तहत लगवाए SOLAR PUMP, सरकार देगी सब्सिडी, कम खर्चो में होगा सिंचाई

भारत के अन्नदाता किसानों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार हमेशा कोई ना कोई नया स्कीम लाते रहती है। किसानों को सिंचाई की समस्या में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने एक योजना लाई है। बता दें खेती करने में नयी तकनीकों से लागत मूल्य दिन पर दीन बढ़ते जा रहा है। किसानो की समस्या को देखते हुए सरकार एक नई योजना लायी है इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप प्रोत्साहन दिया जा रहा है। किसानो को बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना PM KUSUM YOJNA के तहत सोलर पंप खरीने पर अनुदान दिया जाता है। यही नहीं सरकार सोलर पंप खरीदने पर अलग-अलग छूट का लाभ दे रही है आइये जानते है-

आमदनी का भी दूसरा जरिया बन सकता है

बता दें की इस योजना में आपको कम खर्चो में ही सिंचाई का लाभ मिलता है यही नहीं इसकी हेल्प से किसान 2 मेगावाट तक का सोलर प्लांट भी लगा सकते है इस प्लांट में बनने वाली सौर बिजली को 25 सालो तक बिजली विभाग को बेचने की सुविधा भी मिलती है। इसकी मदद से कम लागत में किसान सिंचाई के साथ बिजली उत्पादन करके दुगुना लाभ भी कमा सकते है।

कुसुम योजना का लाभ 

 

किसानो को सिंचाई  के लिए बिजली या डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ेगा जिससे उनका पैसा बचेगा।

गरीब किसान खेती अच्छे से कर पाएंगे और उनकी उत्पादन भी बढ़ेगी।

अधिक बिजली पैदा करने पर ग्रिड को बिजली बेचकर आय अर्जित कर पाएंगे।

किसानो को मिलेंगी सब्सिडी।

कम खर्चो में होगा सिंचाई।

आमदनी का बन सकता है दूसरा जरिया।

Leave a Comment