बिहार में मुख्यमंत्री “नीतीश कुमार वापस जाओ” के लगे नारे, लोगो ने सरकारी बैनर को फाड़ा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है, लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाए है। दरअसल आपको बता दें कि मीडिया खबर के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत गया पहुंचे थे। सीएम के आगमन को लेकर बांके बाजार के बेला और बोधगया प्रखंड के इलारा गांव को सजाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जिले के बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत बेला गांव में हेलीकॉप्टर के माध्यम से आए थे,योजना के अनुसार सीएम पहले बेला गांव गए थे, जिसके बाद उनका इलारा गांव जाने का कार्यक्रम था।

“नीतीश कुमार वापस जाओ” के लगे नारे, सरकारी बैनर को फाड़ा

मीडिया खबर के अनुसार, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बोधगया इलारा गांव में विरोध का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री गांव में पहुंचे और नीरा के काउंटर का जायजा लिया यहां उन्हें पंचायत भवन का उद्घाटन करना था। लेकिन सीएम को समीक्षा बैठक में जाने के लिए देरी हो रही थी, ऐसे में मुख्यमंत्री बिना उद्घाटन किया ही जाने लगे और इसी बात से नाराज लोगों ने “नीतीश कुमार वापस जाओ” के नारे लगाए और सरकारी बैनर को भी फाड़ दिया।

Leave a Comment