लॉन्च होने जा रही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 160 KM, गजब के है फीचर्स

अगर आप भी  इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं या कोई कारआपने पसंद कर लिया है तो आप अभी जल्दी बाजी ना करें नहीं तो होगा पछतावा। दरअसल आने वाले 16 नवंबर को मुंबई बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के द्वारा इससे EaS-E कार नाम दिया है यह इलेक्ट्रिक कार माइक्रो कैटेगरी की होगी। बता दें कि इस कार में सिर्फ दो ही पैसेंजर ट्रेवल कर सकेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ सिंगल सीट होगी वही पीछे वाली सीट की लंबाई आगे वाली सीट की लंबाई से ज्यादा होगी। इसका मतलब एक पैसेंजर के साथ-साथ एक बच्चा भी आसानी से बैठ सकेगा।

चार लाख होगी कीमत, सिंगल चार्ज पर चलेगी 160 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख रूपये हो सकती है और सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर चलेगी। लॉन्च होने के साथ ही यह देश की सबसे सस्ती कार बन जाएगी।इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग के बाद यह अनुमान है यह कार कि टाटा टियागो ईवी की सेल्स को बिगाड़ सकता है आइए इस कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते है।

न्यू PMV Eas-E कार फीचर्स

मिनिमम वेहद कम और पॉकेट फ्रेंडली
फ्रंट और बैक पर एलईडी लाइट सेटअप
अलॉय व्हील और बड़ी विंडो क्लास

कॉम्पैक्ट साइड कर ( माइक्रो सेगमेंट)
कहीं भी आसानी से पार्क हो जाएगी पार्क
ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए Eas-E मोड

ड्राइवर सेंसिटिव ऑटोमेटिक अनलॉक
नहीं होंगे गियर और क्लच

रिमोट पार्टिंग असिस्ट
रिमोट कंट्रोल एसी
लाइट, विंडो और हॉर्न

ओवर द एयर अपडेट
क्रूज कंट्रो, रीजर्नेटिव ब्रेकिंग
टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, स्विच कंट्रोल स्टीरिंग

आगे और पीछे सिंगल सीट, 2 दरवाजे

Leave a Comment