WCR-नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते, 4 ट्रेनों के बदले गए रूट, 12 ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिये ट्रेनों लिस्ट

11 से 17 नवंबर के बीच ट्रेन से सफर करने वाले लोग एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें, इस समय के दौरान 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है यही नहीं 12 ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। दरअसल आपको बता दें कि जबलपुर- भोपाल मंडल स्थित मालखेड़ी से महादेवखड़ी के बीच पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नॉन इंटर लॉकिंग का काम करवाया जा रहा है। इसमें पॉइंट, सिग्नल प्रमुख रूप से शामिल है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 11 से 17 नवंबर के बीच किया जाएगा और इसके दौरान 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है इसके साथ ही 12 ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।

रूट बदले गए ट्रेनों का लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को कटनी साउथ- जंक्शन, सतना-ओहान केविन वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी के रास्ते होकर चलेगी।

दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12, 14 और 17 नवंबर को न्यू कटनी जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना-ओहान केविन वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी के रास्ते होकर चलेगी।

पूरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अप एंड डाउन 10 से 17 नवंबर तक न्यू कटनी जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना-ओहान केविन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते होकर चलाई जाएगी।

रद्द किए गए ट्रेनों की लिस्ट

सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 1-13 नवंबर

निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस- 2-14 नवंबर

दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 3, 11 और 15 नवंबर

निजामुद्दीन- दुर्ग एक्सप्रेस- चार, 12-16 नवंबर

अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5-15 नवंबर

विशाखापट्टनम- अमृतसर एक्सप्रेस 6-15 नवंबर

दुर्ग-जम्मूतबी एक्सप्रेस 7-15 नवंबर

अमृतसर-विशाखापत्तनम 8-16 नवंबर

दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 9-16 नवंबर

निजामुदीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 10-17 नवंबर

उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 11-17 नवंबर

जम्मूतबी-दुर्ग एक्सप्रेस 12-17 नवंबर

Leave a Comment