Magnite Geza ने MARUTI और HYUNDAI की उड़ाई नींद , क़ीमत ₹7.39 लाख और ये प्रीमीयम फ़ीचर्स

भरतीय बाजार में निसान इंडिया ने Magnite Geza के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन का निर्माण वन-एबव-बेस्ड XL वैरीअंट पर किया गया है। जिसकी कीमत ₹35000 प्रीमियम है। इस कार को बेस स्पैक 1 लीटर एस्पिरेटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस प्रीमियम एसयूवी के बारे में विस्तार से

Magnite Geza Features

सबसे पहले तो हम आपको इसके नाम का अर्थ समझाते हैं। जापान में गीजा का अर्थ ऑफ स्टेज संगीत और साउंड इफेक्ट से होता है। यह स्पेशल एडिशन पूरी तरह से अपने नाम के अनुरूप है क्योंकि इसमें किया गया ज्यादा से ज्यादा अपग्रेड इसके इन्फोटेनमेंट फ्रंट पर मौजूद है। एक्सयूवी कार में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसी के साथ साथ इसमें वायलेंस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम, रियल पार्किंग कैमरे के साथ-साथ ट्रेजेक्टरी गाइडलाइन, एमबीएन लाइटिंग के साथ एप बेस्ड कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और बेज कलर का अपहोस्ट्री जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Magnite Geza engine and power

मैग्नाइट गीजा एडिशन को सिंगल बेस पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 72 पीएस पावर वाले 1 -लीटर नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस कार में 100 पीएस पावर वाला 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन भी मिलता है,जिसे 5-speed मैन्युअल या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।

Magnite Gaze Price

कंपनी द्वारा निर्धारित इस एसयूवी की आधिकारिक कीमत 7.39 लाख रुपया( एक्स – शोरूम ) है। भारत में इस कार की टक्कर हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी जबरदस्त गाड़ियों से होगी।

Leave a Comment