अब कानपूर में मिलेगा गोवा जैसा मजा, कैफ़े, म्यूजिकल इवनिंग, रेस्टुरेंट से सुसज्जित बोटिंग क्लब का योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर में गंगा बैराज में बनाए गए कानपुर बोटिंग क्लब कुछ इस प्रकार बनाया गया है जहां आप गोवा जैसा आनंद ले पाएंगे। जी, हां! बहुत ही खूबसूरत तरीके से गंगा बैराज का सौंदर्यीकरण किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से

कानपुर बोटिंग क्लब

कानपुर बोटिंग क्लब में आप गंगा की लहरों पर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं, यहां वॉटरस्पोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध है, इसके अलावा यहां पर म्यूजिकल इवनिंग और वॉर राइडिंग की सुविधा भी मौजूद है। पर्यटकों के लिए कैफे, रेस्टोरेंट, और स्पोर्ट्स स्टॉल आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, कि गंगा की लहरों पर रोमांच के लिए वाराणसी के बाद दूसरा शहर कानपुर प्रदेश बन गया है।

कानपुर बोटिंग क्लब शुल्क

अगर आप भी अपने परिवार के साथ पिकनिक का प्लान कर रहे हैं या दोस्तों के साथ चिल करने का सोच रहे हैं या अकेले एंजॉय करना चाहते हैं, तो हम आपको इस बोटिंग क्लब के शुल्क के बारे में जानकारी दे देते हैं। इस बोटिंग क्लब में मॉर्निंग वॉक के लिए 2 घंटे प्रति व्यक्ति ₹50 देने होंगे, वही सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस बोटिंग क्लब में रुकने के लिए ₹80 प्रति व्यक्ति और शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ₹100 प्रति व्यक्ति देना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें 2 घंटे के बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा ₹50 अतिरिक्त देना होगा।

Leave a Comment