बेंगलुरु से पटना आ रही प्लेन से टकराया पक्षी, 130 यात्री थे सवार, जानिए क्यों होती है ऐसी घटना

अभी-अभी बिहार के पटना एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बेंगलुरु से आ रहे फ्लाइट की टक्कर एक चिड़िया से हो गई है।

FLIGHT NO G8247

पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आ रहे गो एयर का विमान संख्या g8247 पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले ही पक्षी से टकरा गया। हालांकि सूचना के अनुसार इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी यात्री सकुशल है, एवं विमान को भी सुरक्षित रूप से लैंडिंग करा ली गई है।

कुल 130 यात्री थे सवार

आपको बता दें कि इस विमान में कुल 130 यात्री सवार थे, आइए जानते हैं आखिर किस प्रकार चिड़िया का टक्कर विमान के लैंडिंग या टेकऑफ़ के दौरान हो जाता है ये अक्सर सुनने को भी मिल ही जाता है।

 

क्यों होता है ऐसा जानिए

आपको बता दें कि किसी भी एयरपोर्ट पर विमान टेकऑफ़ या लैंडिंग होने से पहले हवाई अड्डा के स्टाफ के द्वारा पटाखे बजाने का प्रावधान है, जिसके वजह से आसपास मौजूद पक्षी या रनवे पर मौजूद पक्षी उड़ जाते हैं। एयरपोर्ट प्रशासन के पटाखे नहीं बजाने की वजह से ही अक्सर ऐसी घटना सुनने को मिलती है।

Leave a Comment