इस वित्तीय वर्ष में आरबीआई के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट वजह से एसबीआई समेत तमाम बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। मुख्य जानकारियां है जी एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों का एफडी प्लान जो इस वित्तीय वर्ष 2023 के बाद खत्म होने वाला है, अगर आप भी एक अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्च 2023 से पहले एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों के इन पाँच योजनाओं में जरूर निवेश कर ले यह आपको एक तगड़ा रिटर्न दे सकता है।


SBI (STATE BANK OF INDIA)

सबसे पहला एसबीआई का एफडी प्लान जो कि पिछले महीने फरवरी 15 तारीख को शुरू किया गया था, इस योजना में 400 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% और अन्य नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। इसे 31 मार्च 2023 के बाद खत्म कर दिया जाएगा।

HDFC BANK FD PLAN 

दूसरा है एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफ़डी प्लान, इसे साल 2020 के मई महीने में शुरू किया गया था, सीनियर सिटीजन के लिए इस प्लेन में 5 करोड़ से कम जमा करने पर 5 वर्ष अथवा 1 से 10 साल तक के अवधी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर मुहैया कराना है इस प्लान को भी मार्च 2023 के बाद खत्म कर दिया जाएगा।

 

INDIAN BANK FD PLAN 

तीसरा है इंडियन बैंक का स्पेशल प्लान IND SHAKTI 555 DAYS, इस प्लान को साल 2022 के दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था, इसका फायदा आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों दोनों को दिया जा रहा है, इस प्लान में ₹5000 से लेकर दो करोड़ तक के निवेश पर आम जनता के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 फीसद ब्याज दर दिया जा रहा है। इंडियन बैंक के इस स्पेशल प्लान को मार्च 2030 के बाद खत्म कर दिया जाएगा।

 

IDBI BANK FD PLAN 

चौथा है आईडीबीआई बैंक का स्पेशल एफडी प्लान जिसका नाम है IDBI नमन सीनियर सिटीजन एफ़डी योजना, 1 साल से 10 साल तक अवधि वाले इस योजना में सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसद की दर वार्षिक तथा 0.25 फीसद का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

 

PSB (PUNJAB & SINDH BANK) FD PLAN 

पांचवा है पंजाब एंड सिंध बैंक का जिसके प्लान कुछ इस प्रकार है पहला है PSB FABULOUS 300 DAYS, PSB FABULOUS PLUS 601 DAYS, PSB e-ADVANTAGE FDl, PSB UTKARSH 222 DAYS यह सभी योजनाएं मार्च 2023 के बाद खत्म की जा रही है, बैंक के द्वारा जारी ऑफिशियल जानकारी के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक 300 दिन वाले प्लान पर 7.50 फीसद आम जनता के लिए, 8.0 फीसद वरिष्ठ नागरिकों के लिए तथा 8.35 फीसद ब्याज दर मुहैया करा रहा है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के 601 दिन वाले एफडी प्लान में आम जनता के लिए 7% की ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 के साथ और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85 फीसद का ब्याज ऑफर कर रहा है। PSB e-ADVANTAGE FDl प्लान में 601 दिन के इस प्लान में आम जनता के लिए 7% वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 फीसद तथा अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85 फ़ीसद ब्याज दर मुहैया करा रहा है।

पंजाब एंड सिंद बैंक उत्कर्ष 222 दिन के प्लान में आम जनता के लिए 7.75 फ़ीसद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25 फीसद तथा अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 फ़ीसद का व्याज दर मुहैया कर रहा है। यह सभी प्लान मार्च 2023 के बाद समाप्त किए जा रहे हैं।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.