बिहार के लोगों को रेलवे की सौगात, अब अजमेर के लिए शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन, देखे पूरी रूट की डिटेल्स

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के चलते यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने भारतीय रेलवे द्वारा दरभंगा- अजमेर- दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस रेलसेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

दरभंगा अजमेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा – अजमेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 07.06.23 से 28.06.23 तक चलाई जाएगी। जो कि दिनांक 07.06.2023 बुधवार को दिन में 1:15 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और गुरुवार दिनांक 08.06.2023 को रात 9:40 बजे अजमेर पहुंचा देगी।

अजमेर -दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 05538, अजमेर दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 08.06.23 से दिनांक 29.06.23 तक अजमेर से दरभंगा के लिए चलाई जाएगी। जो कि दिनांक 08.06.2023, गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करेगी और दिनांक 10.06.2023 को सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचा देगी।

दरभंगा -अजमेर -दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

दरभंगा-अजमेर -दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दरभंगा से अजमेर और अजमेर से दरभंगा तक सीतामढ़ी, जंक्शन, बैरगनिया, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर और किशनगढ़, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Leave a Comment