बजाज ऑटो ने लॉन्च किया चेतक का प्रीमियम 2023 एडिशन, लीजिये कीमत और फीचर्स की जानकारी

प्रीमियम इलेक्ट्रिकस्कूटरो के बीच जंग काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि ओला S1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब और एथेर 450x जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए बजाज ऑटो ने भी चेतक का प्रीमियम 2023 एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम मटेरियल सहित कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ दिया गया है आइए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन की कीमत और फीचर्स को जानते हैं

बजाज चेतक नई एडिशन की कीमत 

आपको बता दें कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के प्रीमियम 2023 एडिशन को भारतीय बाजार में 1.52 लाख रुपए में एक शोरूम प्राइस में पेश किया गया है। इस नई एडिशन को मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरीबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक जैसे नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। पुराने स्कूटर के मुकाबले नई चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन काफी आकर्षक लुक्स दिया गया है। बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है और अगले महीने इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

कुछ खास फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा कलर एलसीडी कंसोल दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस के साथ, कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है।

इसमें डुअल टोन शीट कलर, बॉडी कलर वाले रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल के साथ ही बॉडी कलर से मैच वाले फुट रेस्ट दिया गया है और वही इसमें ब्लैकेड आउट हेडलैंप, ब्लींकर्स और सेन्ट्रल ट्रिम एलिमेंट मिलेगा।

Leave a Comment