कहा जाता है कि शादी जिंदगी में एक बार होती है इसलिए इसे यादगार बनाने के लिए लोग तरह तरह के तैयारी करते है, सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है शादी के कार्यक्रम का आयोजन कुछ इस तरह से हुआ जैसे त्रेता युग में राम और सीता की स्वयंवर हुआ था, जहां पर दुल्हे ने धनुष तोड़ कर दुल्हन को वरमाला पहनाया है। यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर शादी की और तस्वीरें वायरल हो रही है।

मीडिया खबर के अनुसार, आपको बता दे कि यह अनोखी शादी उत्तर प्रदेश के जालौन में देखने को मिली है। जहां पर शादी में स्वयंवर हुआ और दुल्हे ने धनुष तोड़ कर दुल्हन को वरमाला पहनाया।

रिपोर्ट से पता चला है कि, यह शादी जिले के कदौरा नगर में हुई, बता दें कि हरिओम गेस्ट हाउस में बीजेपी मंडल मंत्री की बेटी पूनम की शादी हमीरपुर के रहने वाले आशुतोष से हुई। शादी के कार्यक्रम का आयोजन कुछ इस प्रकार से हुआ जैसे त्रेता युग में राम और सीता का स्वयंवर हुआ था। हालांकि फर्क सिर्फ इतना था, त्रेता युग के स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धाओ ने हिस्सा लिया था लेकिन यहां पर वर पहले से ही तय था।

जानकारी के अनुसार बता दें कि, दुल्हा जैसे ही स्टेज पर पहुंचा वहां मौजूद पंडित जी ने भगवान श्री राम द्वारा धनुष तोड़ने की कथा सुनाई और वही वरमाला के समय डीजे पर रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाई गई। तभी दुल्हे ने धनुष तोड़ा और दुल्हन को वरमाला पहना दिया। शादी के मौके पर मौजूद लोगों ने दूल्हा-दुल्हन पर खूब फूलों की बारिश किए, इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेटी के विदाई के समय माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे, माता पिता का कहना है कि रामचरितमानस एक पुस्तक नहीं बल्कि इसकी चौपाइयां अचूक मंत्र है। ग्रामीणों के सहयोग से भगवान श्री राम के स्वयंवर के तरह ही बेटी का विवाह संपन्न हुआ। सभी से प्रार्थना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम के विचारों का स्मरण करके उनके पद चिन्हों पर चलना सीखे।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.