5G सपोर्ट के साथ फिर लाँच होगा APPLE का सबसे छोटा सस्ता फ़ोन का नया एडिशन, यूज़र्स में ख़ुशी की लहर

एप्पल कंपनी का फोन वैसे तो बेहद ही महंगा और रॉयल माना जाता है, अभी के समय में अब एप्पल फोन के ग्राहकों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ते हुए देखी जा सकती है। अगर किसी भी आईफोन यूजर से पूछा जाए तो उनके बेस्ट आईफोन में एप्पल का सबसे पॉपुलर IPHONE SE का नाम सबसे पहले आता है।

आज हम आपको एक बड़ी खबर दे रहे हैं क्योंकि एप्पल ने अपने इस पॉपुलर मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन दुबारा लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहा है इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि एप्पल का यह फोन 5G सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा।

 

ज्ञात हो कि एप्पल कंपनी ने अब तक IPHONE SE का 3 एडिशन लांच कर चुका है आखरी एडिशन साल 2020 में रिलीज किया गया था जिसमें कि बेहद दिलचस्प फीचर्स देखने को मिले थे। चौथे एडिशन में कंपनी 5G सपोर्ट के साथ IPHONE SE 4TH एडिशन को लॉन्च करने की योजना पर पूरी तरह से केंद्रित होकर कार्य कर रहा है। IPHONE SE के चौथे एडिशन के लॉन्चिंग की बात की जाए तो इसे साल 2025 में लांच करने की योजना बनाई गई है जिसमें कि एप्पल 5G मोडेम को शामिल किया जाएगा।

Leave a Comment