उत्तर प्रदेश में गांव को सोलर लाइट से रोशन किया जाएगा, बता दें कि यूपी सरकार प्रत्येक जिले के 20 गांव के सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट लगाने का काम करेगी, हर गांव में 10 सोलर लाइट लगाने की योजना है।

 

एक जिले में 42 लाख रूपये होंगे खर्च

सोलर लाइट को लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, पहले चरण में हर एक जिले पर 42 लाख रूपये खर्च करने की योजना है। करीब ₹22,000 एक सोलर लाइट की कीमत होगी। प्रदेश में अब तक जितनी भी सरकारें बनी सभी ने सोलर लाइट लगाने का अलग-अलग प्रधान बनाया था। जब सपा सरकार की सरकार थी तब लोहिया समग्र गांव का चयन करके उनमें आवास के अलावा सोलर लाइट लगाई जाती थी. वही जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो इस योजना का नाम बदल करके मुख्यमंत्री विकास योजना कर दिया। लेकिन अब इसका नाम बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना कर दिया।

 

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत 20 गांव का चुनाव किया गया है और हर एक गांव में द सोलर लाइट लगाने की योजना है गांव का चयन डीपीआरओ के माध्यम से हो रहा है। अभी तक गांव का चयन उपलब्ध करा दिया गया है 10 गांव के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.