गोरखपुर के इन इलाको में अब जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलने वाली है इसके काम शुरू हो गया है। बता दें की जल जमाव की समस्या से निजात के लिए शासन ने 188 किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन बिछाने की मंजूरी दे दिया है इसमें 561.34 करोड़ रूपये सीवर लाइन के लिए खर्च किये जायेंगे। गोरखपुर के 23 वार्डो की पानी रोहिनी नदी में गिराने की तैयारी है।

Join our verified news group for fastest updates.

 

जुड़ेंगे 44 हजार घर, यहाँ पूरा हुवा कार्य 

सीवर लाइन से 43 हजार 963 घरो को जोड़ा जायेगा जिसके बाद इन इलाको में सड़को पर जल जमाव की परेशानी से छुटकरा मिल जाएगी। आप जान लें कि कुछ क्षेत्रो में सीवर लाइन का काम पूरा हो चूका है जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज, महादेव झारखंडी। वही महानगर में जोन सी पार्ट दो में सीवर लाइन बिछाने के लिए भी शासन ने मंजूरी दे दिया है। यह भी बता दें की गोरखुर-लखनऊ और नौतनवा-रेलमार्ग के बिच सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

 

30 MLD क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की होगी स्थापना

आपको बता दें कि सीवर लाइन को बिछाने के साथ-साथ 30 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) की क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। यही नहीं इसके अलावा 15 MLD क्षमता का 15 इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन बनाने की योजना है इसके मदद से सीवरेज को STP तक ले जाया जायेगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *