देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने सरकार का खूब बढ़चढ़ आकर तारीफ किया है। ट्वीट में इंग्लिश लिखा है कि Our government’s priority is development of the country, welfare of citizen.

आपको बता दें की PMO India ट्विटर हैंडल से ट्वीट्स में लिखा गया है कि आज देश में जो सरकार उसकी प्राथमिकता देश की विकास है। देश के लोगो का विकास है। आगे लिखा गया है कि साल के 365 दीन, चौबीस घंटे हम देश के लिए ही काम करते है।अरुणाचल प्रदेश में विकास कार्यो उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी।

आपको बता दें की PMO India ट्विटर हैंडल से ट्वीट्स में लिखा गया है कि आज देश में जो सरकार उसकी प्राथमिकता देश की विकास है। देश के लोगो का विकास है। आगे लिखा गया है कि साल के 365 दीन, चौबीस घंटे हम देश के लिए ही काम करते है।-अरुणाचल प्रदेश में विकास कार्यो उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी।

जाने कंपनियों में नोटिस पीरियड का नियम, जॉब छोड़ने से पहले क्यों देना होता है नोटिस पीरियड

Anu Kumari

I specially review all the news articles before publishing. I love to write news article on health and beauty topics.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *