ELECTRIC XUV 400: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा में अपने भरोसेमंद ग्राहकों का इंतजार खत्म कर दिया है। इलेक्ट्रिक कार की रेस में चल रही कंपनियों को भी उस महिंद्रा में अपने इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी 400 ELECTRIC XUV 400 का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इसकी बुकिंग इसी महीने 26 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

-
महिंद्रा ने ELECTRIC XUV 400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 को दो अलग-अलग वैरीएंट में लॉन्च किया है जिसमें एक का नाम EC और दूसरे का नाम EL रखा गया है।
-
महिंद्रा का ELECTRIC XUV 400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 15.99 लाख से शुरू होकर 18.99 लाख तक जाती है।
-
मिली जानकारी के अनुसार पहले 5000 ग्राहकों को ऊपर लिखित कीमत गाड़ी डिलीवर की जाएगी। 26 जनवरी से पूरे भारत के डीलर तथा महिंद्रा के शोरूम पर बुकिंग शुरू हो जाएगी।
-
जानकारी है कि पहले वैरीअंट एक्सयूवी 400 EL को मार्च महीने में डिलीवरी शुरू की जाएगी। तथा दूसरे वेरिएंट एक्सयूवी 400 EC को त्योहारी सीजन दिवाली के आसपास डिलिवर किए जाने का अनुमान है।
-
महिंद्रा के द्वारा इन दोनो वैरीएंट पर 3 साल की वारंटी दी गई है। इसके अलावा भी वाहन में लगे मोटर और बैटरी पर 8 साल या फिर 16000 किलोमीटर की वारंटी की जा रही है।
बैटरी की क्षमता
महिंद्रा के ELECTRIC XUV 400 एक्सयूवी 400 EC वैरीअंट 150 PS पावर और 310 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 34.5 KWH लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। तथा दूसरे वेरिएंट एक्सयूवी 400 EL में भी 150PS पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 39.4 KWH लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

टॉप स्पीड 150 KM
महिंद्रा कंपनी द्वारा किए जा रहे हैं दावे के अनुसार यह ELECTRIC XUV 400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी लगभग 8.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। टोप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 150 KM का टॉप स्पीड दी गयी है।
पाँच अलग अलग रंगो में उपलब्ध
ग्राहकों के पसंद के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महिंद्रा ने ELECTRIC XUV 400 को पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया है। एवरेस्ट वाइट, आर्कटिक ब्लू, नेपाली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, और इंफिनिटी ब्लू,
इन्हें मिलेगा कड़ा टक्कर
बाजार में उतरने के बाद महिंद्रा ELECTRIC XUV 400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी अपने प्रतिद्वंदीयो को कड़ा टक्कर देते हुए नजर आएगी, महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी का सामना हुंडई कोना EV, MG ZS EV जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों से होने वाला है।