गोरखपुर से देवघर के लिए शुरू हुई नई बाबाधाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, रहेगी साधारण श्रेणी के 13 कोच, देखे टाइम टेबल

जैसे की हम सबको पता है कि सावन का पवित्र महीना शुरू हो चूका है ऐसे में पूर्वांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर जाते है। उन सभी श्रद्धलुओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। बता दें कि इस पवित्र महीने में देवघर जाने वाले पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए गोरखपुर से बाबा धाम अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 12 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से देवघर के बीच चलाई जाएगी। यात्रियों को बता दें कि इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे। बाबा धाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पहले दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई है।

बाबा धाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 05028 गोरखपुर-देवघर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रतिदिन रात 8:00 से चलेगी और यह ट्रेन निर्धारित मार्ग चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, सुल्तानगंज, भाग होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी।यह ट्रेन 12 अगस्त तक चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 15027 देवघर- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से प्रतिदिन शाम 7:45 बजे से रवाना होगी और भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, मैरवा, सिवान, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन दोपहर 11:20 बजे गोरखपुर आएगी। यह ट्रेन 13 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

Leave a Comment