गोरखपुर-कौड़ीराम और पीपीगंज रूटों पर तय हुवा बसों का किराया, जानिए रूट और किराया

गोरखपुर जिले के कौड़ीराम और पीपीगंज के रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कुछ दिन पहले शुरू हुआ था। इस रूट पर बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बता दें कि अब किराया और ठहराव (स्टॉपेज) भी तय कर दिया गया है।

गोरखपुर में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अब ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है। सहजनवा और गीडा के बाद पिछले सप्ताह सोमवार को पिपराइच से काली मंदिर और पीपीगंज से महुआतर। वही आपको बता दे कि मंगलवार को नौसड़ से कौड़ीराम तक इलेक्ट्रिक बस की संचालन शुरू की गयी थी। आपकी जानकारी के बता दे कि पिपराइच से कालीमंदिर छोड़कर बाकि के इन दोनों रूटों पर बस का किराया और स्टॉपेज तय नहीं किया गया था।

तय हुवा रूट और किराया

नौसड़ से कौड़ीराम तक 26 किलोमीटर रूट पर 11 स्टॉपेज बनाये गए है और अधिकतम किराया 37 रूपये तक किये गए है।

पीपीगंज के महुआतर के 15 किमी रूट पर सात स्टॉपेज दिए गए है और अधिकतम किराया 21 रूपये तय किया गया है।

 

नौसढ़-कौड़ीराम रूट पर स्टॉपेज और किराया

  • एकला- 5 रुपये
  • बाघागाड़ा- 5 रुपये
  • चनउ- 11 रुपये
  • महोब-11 रुपये
  • ऊंचगांव- 16रुपये
  • महावीर छपरा- 16 रुपये
  • मेंहरौली 21 रुपये
  • बेलीपार 26 रुपये
  • करिहार 26 रुपये
  • कौड़ीराम 37 रुपये

महुआतर-पीपीगंज रूट पर स्टॉपेज और किराया

  • मनीराम- 5 रुपये
  • चिउटाहां- 11 रुपये
  • जंगल कौड़िया- 16रुपये
  • चकिया चौराहा- 16 रुपये
  • पैसिफिक हॉस्पिटल 16 रुपये
  • गोली गंज 21 रुपये
  • पीपीगंज 21 रुपये

Leave a Comment