गोरखपुर के 10 हजार घरो की समस्या जल्द होगी दूर,1.88 करोड़ से बनेगा ओवरहेड टैंक, यहाँ होगा निर्माण

गोरखपुर के दस हजार घरों की जलापूर्ति की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। दरअसल आपको बता कि हांसूपुर, शेषपुर, तुर्कमानपुर, बसंत पुर के अलावा मिर्जापुर वार्ड के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बेहतर नही हो रही है क्षेत्र में जो ओवरहेड टैंक है वो बेकार हो गया है इसलिए उसका इस्तेमाल नहीं होता है ऐसे में सीधा ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जा रही है और यही कारण है कि विभिन्न वार्डो के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रही है।पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से नहीं होने के कारण क्षेत्र के पार्षदों को लगातार शिकायतों का सामना करना पड़ रहा था। पेयजल की समस्या खत्म करने के लिए पार्षद मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक से ट्यूबवेल की मांग कर रहे है। इसके बाद अब नगर निगम प्रशासन ओवरहेड टैंक स्थापित करने जा रहा हैं।

 

1.88 करोड़ की लागत से, लाल डिग्गी पार्क में होगा स्थापित

गोरखपुर में लाल डिग्गी पार्क में ओवरहेड टैंक बनाया जायेगा। इसके लिए नगर निगम 1.88 करोड़ की लागत से टैंक बना रही है, इसके बनने से क्षेत्र के लगभग दस हजार घरों की जलापूर्ति की समस्या खत्म हो जाएगी। वही नौ महीनों में इसके बनने की उम्मीद की जा रही है।हांसुपुर के पार्षद के अनुसार ओवरहेड टैंक के बनने से पेयजल की आपूर्ति की समस्या पांच वार्डो में बेहतर हो जाएगी। बता दे कि शेषपुर और बसंत पुर में पानी की समस्या ज्यादा है।

Leave a Comment