गोरखपुर से कोयम्बटूर और अंबाला कैंट के लिए चलेंगी दो शानदार स्पेशल ट्रेन, देखिये टाइम टेबल

दीपावली और छठ पर्व पर गोरखपुर और तमिलनाडु के बीच सफर करने वाले लोगों को बहुत ही राहत मिलने वाली है। बता दे कि रेलवे प्रशासन गोरखपुर से कोयंबटूर के बीच एक स्पेशल सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 05303/ 05304 गोरखपुर- कोयंबटूर- गोरखपुर पूजा स्पेशल यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच फेरो के लिए चलाई जाएगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि गोरखपुर के रास्ते सहरसा से अंबाला कैंट के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल द्वी सप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन 05521/ 05522 सहरसा-अंबाला कैंट- सहरसा 21 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कुल सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।

ये रहेगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या- 05303 गोरखपुर- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन, 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:30 से चलेगी और खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंटर, भोपाल, नागपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह कोयंबटूर 7:25 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05304 कोयंबटूर- गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन, यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 4:40 बजे से खुलेगी। यह ट्रेन तिरुप्पुर, पराम्बुर, विजयवाड़ा, नागपुर, भोपाल, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा ,बस्ती होते हुए तीसरे दिन सुबह 8:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-05521 सहरसा- अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन, सहरसा से 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सुबह 9:20 बजे से चलेगी। यह  ट्रेन गोरखपुर रात 8:50 बजे से छूट कर दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-05522 अंबाला कैंट- सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, अंबाला कैंट से 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे से खुलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 6:25 बजे से खुल कर शाम 6:10 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Comment