खुशखबरी-गोरखपुर से अमृतसर के बिच चलेगी यह शानदार स्पेशल ट्रेन, देखिये ये रहेगा टाइम टेबल

रेलवे  प्रशासन ने अगामी त्यौहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से अमृतसर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का घोषणा किया है। इस ट्रेन के चलने से अमृतसर( पंजाब) से त्योहारों पर घर आने वाले गोरखपुर और पूर्वांचल के लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी। गोरखपुर और अमृतसर के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। आइए अब हम इस स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में बताते हैं।

गोरखपुर-अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या-05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर 2022 तक चलाई जाएगी। गोरखपुर से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे से खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या- 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 तक संचालित की जाएगी। अमृतसर से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिन में 12:45 बजे से चलेगी और दूसरे दिन 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दादर-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

देखिए टाइम टेबल

गोरखपुर से दादर के बीच सफर करने वाले लोगों को बता दें कि गाड़ी संख्या- 01027/ 01028 दादर- गोरखपुर- दादर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचलन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। दादर से यह ट्रेन 2:15 बजे से चलेगी और तीसरे दिन देर रात 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 2:45 बजे से चलकर 3:25 बजे दादर पहुंचेगी। यात्रियों को बता दें कि इस ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

Leave a Comment