सूचना:-शुरू हुई गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, देखिये एक-एक स्टेशन के ठहराव का टाइम टेबल

गोरखपुर और वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। गोरखपुर से सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन गोरखपुर से 27 जुलाई और वाराणसी सिटी से 25 जुलाई से चलाई जाएगी। गोरखपुर वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली इस ट्रेन की आइये हम आपको एक-एक ठहराव के बारे में बताते है।

 

देखिये एक-एक ठहराव का लिए टाइम टेबल 

वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 25 जुलाई से चलाई जाएगी और अगले सूचना तक इसकी संचालन जारी रहेगी।

बता दें कि वाराणसी सिटी से गाड़ी संख्या 15130 प्रतिदिन दिन के 11:10 बजे से चलेगी और यह ट्रेन सारनाथ 11:24 बजे, औड़िहार 11:50 बजे, मऊ 13:20 बजे, बेल्थरा रोड 14:20 बजे, लार रोड 14:32 बजे, सलेमपुर 14:44 बजे, भटनी 15:05 बजे, देवरिया 15:30 बजे, गौरी बाजार 16:20 बजे, एवं चोरी चोरा से 16:37 बजे से होते हुए शाम को 17:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से अगले आदेश तक संचालित किया जायेगा । यह ट्रेन प्रतिदिन 9:15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और चौरी चौरा 9:54 बजे, गौरी बाजार 10:05 बजे, देवरिया सदर 10:25 बजे, भटनी से 10:47 बजे, सलेमपुर से 11:02 बजे, लार रोड से 11:15 बजे, बिल्थरा रोड से 11:30 बजे, मऊ से 12:15 बजे, औड़िहार से 13:30 बजे एवं सारनाथ से 14:07 बजे से होते हुए 14:20 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के 2 कोच मिलाकर कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

Leave a Comment