बिहार एवं झारखंड के रेलयात्रीयो की माँग हुई पूरी, एक ही स्थान पर तय हुआ दो ट्रेनो का ठहराव

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा मिली ताजा जानकारी के अनुसार बिहार से खुलने वाली ट्रेनों के ठहराव में एक जरूरी बदलाव किया गया है, यह बदलाव रेल यात्रियों की संख्या एवं अधिकारियों की रूचि को देखते हुए किया गया है।

 

कई महीनों से लगातार ट्रेन के ठहराव के लिए मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। बिहार के पूर्णिया जिले से खुलने वाली ट्रेन 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट- हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का नया ठहराव झलिदा स्टेशन पर किया गया है। यहां पर यह ट्रेन (18625) 7:54 पर आएगी तथा 2 मिनट रुक कर 7:56 पर खुल जाएगी, वहीं दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 18626 शाम 6:51 से आएगी एवं 2 मिनट रुक कर 6:53 पर खुल जाएगी।

 

नई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 13304 रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कि धनबाद जंक्शन से खुलकर चंद्रपुरा बोकारो स्टील सिटी मुरी जंक्शन होते हुए रांची को जाती है, इस गाड़ी को भी झालिदा स्टेशन पर रात्रि 8:40 से लेकर 8:42 तक ठहराव तय किया गया है। दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 13303 धनबाद रांची धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी सुबह 7:58 से लेकर 8:00 तक 2 मिनट का ठहराव झालिदा जंक्शन पर तय किया गया है।

Leave a Comment