बिहार से धनबाद रेलयात्रियो के लिए सौग़ात, शुरू हुआ अत्याधुनिक कोच के साथ आरामदायक सफ़र

बिहार से खुलने वाली अति महत्वपूर्ण ट्रेन पटना से खुलकर तरेगना जहानाबाद कोडरमा जंक्शन प्रसाद हजारीबाग रोड पारसनाथ गोमोह जंक्शन एवं तेतुलमारी होते हुए धनबाद जंक्शन को जाती है, इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

 

 

गाड़ी संख्या 13330 पटना धनबाद एक्सप्रेस अर्थात् दामोदर एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध ट्रेन के बोगियों में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार कल 7 नवंबर से यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में नई बोगियां लगाई गई हैं।

 

यह नई बोगी पुराने बोगियों से बिल्कुल अलग है, इस बार इस ट्रेन में अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, एलएचबी कोच लग जाने से रेल यात्रियों का सफर अत्यंत सुविधाजनक एवं आरामदायक हो जाएगा। सफर के दौरान अब झटके नहीं लगेंगे। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं नए कोच में मौजूद है।

Leave a Comment