BAJAJ FINSERV ने शुरू किया 4 IN 1 सूपर क्रेडिट कार्ड, ATM से कैश निकालने की सुविधा

बजाज फिनसर्व ने आरबीएल बैंक के साथ करार कर एक बेहतरीन सूपर क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस एक सूपर क्रेडिट कार्ड में चार अलग अलग आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध है। आइए जानते हैं विस्तार से,

BAJAJ FINSERV RBL BANK CREDIT CARD

बजाज फिनसर्व के द्वारा पेश किए गए आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड को चार विभिन्न क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें पहला क्रेडिट कार्ड दूसरा कैश कार्ड तीसरा ईएमआई कार्ड एवं चौथा लोन कार्ड के रूप में इस एक क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड की बात की जाए तो इसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कैश कार्ड आपको किसी भी नजदीकी एटीएम से गैस निकालने की सुविधा प्रदान करता है जिस पर 50 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता।

 

मात्र 1.16% पर पर्सनल लोन की सुविधा

इस कार्ड में मौजूद सुविधा EMI CARD द्वारा ढाई हजार से अधिक के खरीदारी वाले सामान को आसान ईएमआई में तब्दील करने की इजाजत देता है। इस कार्ड में मौजूद लोन कार्ड की खासियत यह है कि जीरो प्रोसेसिंग फी एवं 1.16% के ब्याज दर से 90 दिनों तक पर्सनल लोन की सुविधा मुहैया कराता है।

 

ऐसे कर सकते है अप्लाई

इस क्रेडिट कार्ड पर 1 महीने में अधिकतम 800 रीवार्ड प्वाइंट दी जाती है, यह रिवाज पॉइंट बजाज पे वॉलेट से पेमेंट करने पर दिया जाता है जिसमें ₹100 खर्च करने पर 12 रीवार्ड प्वाइंट ग्राहक को दिया जाता है। बजाज फिंजर्व के किसी भी पार्टनर स्टोर से ईएमआई पर खरीदारी करने पर 5% की कैशबैक सुविधा दी जाती है। अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस क्रेडिट कार्ड को ऑर्डर किया जा सकता है। APPLY FOR BAJAJ FINSERV RBL BANK CREDIT CARD 

Leave a Comment