INDvsSL 3rd ODI-विराट कोहली की धमाकेदार पारी, नाबाद 166 रन, तोड़ दिया इस बड़े खिलाडी का रिकॉर्ड

किंग कोहली के नाम से जाने वाले विराट कोहली इस समय धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं, भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में कोहली ने नाबाद 166 रन बनाया। आपको बता दें कि विराट कोहली का भारत श्रीलंका के बीच इस सीरीज का दूसरा शतक है। जबकि वही वनडे करियर में 46वा शतक है , बता दें कि किंग कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में ही सेंचुरी पूरा किया था।

INDvsSL 3rd ODI
INDvsSL 3rd ODI

विराट कोहली की इस पूरी पारी को देखा जाए तो उन्होंने 110 बॉल खेल कर 166 रन नाबाद बनाएं इसके दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाया। विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा। कोहली की इस धमाकेदार पारी के मदद से भारत ने श्रीलंका को इस वनडे मैच में 391 रनों का लक्ष्य दिया।

विराट कोहली की पिछली पांच पारियां कुछ इस प्रकार है

बनाम बांग्लादेश- 5 रन

बनाम बांग्लादेश- 113 रन

बनाम श्रीलंका- 113 रन

बनाम श्रीलंका- 4 रन

बनाम श्रीलंका 166* रन

वनडे क्रिकेट में टॉप 5 खिलाड़ियों के सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली के इस धमाकेदार पारी खेलने के बाद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने इस शतकीय पारी मैं महिला जयवर्धन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।

1.सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन

2.कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन

2.रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन

3.सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन

4.विराट कोहली- 268 मैच, 12702 रन*

Leave a Comment