इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारो की मांग तेजी से बढ़ रही है और टाटा मोटर्स इसमें अग्रणी है। टाटा मोटर्स के पास नेक्सन,टियागो जैसी कई इलेक्ट्रिक कारे मौजूद है।पिछले साल टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो इवी पेश की थी,जो ग्राहकों को काफी पसदं आ रही है।लॉन्चिंग से चार महीने में इस इलेक्ट्रिक हैचबेक की 10,000 वाहनों की डिलीवरी पूरी हो गयी है।कंपनी ने दावा किया की यह लॉन्च के चार महीनो के अंदर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सबसे ev बन गयी है।यह शुरुआती 24 घंटो में ही इसे 10,000 बुकिंग और दिसंबर 2022 तक 20,000 बुकिंग मिल गयी थी।इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती प्राइस 8.69 लाख रूपये होती है।

बैटरी पैक और रेंज

टाटा टियागो में 19.2kwh के दो ऑप्शन मौजूद है ,जो ip67 रेटेड है। 24kwh वाला बैटरी पैक पूरी तरह से चार्ज होने पर 315 किमोलिटर की रेंज देता है।इससे स्पोर्ट्स ड्राइव मोड़ भी होता है।जिससे यह 0 से 60kmph की गति 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है।कंपनी 8 साल /16,60,000 किलोमीटर तक बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए वारंटी भी प्रदान करती है।

 

चार्जिंग का समय

टियागो ivi के साथ 4 चार्जिंग ऑप्शन मौजूद है। 7.2 किलोवाट चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटो में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। 15 ऐ पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटो में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी।दूसरी तरफ dc फ़ास्ट चार्जर के जरिये यह सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज हो सकती है।टाटा टिआगो ev में ग्राहकों को काफी सरे फीचर दिए गए है।जिसमे फूली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,प्रोजेक्टर हेंदलेप,क्रूज कंट्रोल,ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक आओरवीएस शामिल है।

Leave a Comment