यूपी में सोमवार से खुल जायेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, लेकिन इन कक्षाओं को नहीं मिला आदेश

बढ़ते कोरोनावायरस में यूपी में सभी शिक्षण संस्थान को चरणबद्ध तरीके से बंद किया गया था। आपको बता दें कि यूपी में कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेज को खोलने की योजना पर विचार चल रहा है। फिलहाल कक्षा पांचवी तक के स्कूलों को खोलने को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा। इसके लिए शासन की तरफ से आदेश दिया गया है। पाठकों को बता दे कि प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए लगभग 1 महीने से स्कूल कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। लेकिन कल यानि सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुलने शुरू हो जायेंगे । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से आदेश जारी किया है और कहां है क्लास 9वी से ऊपर के सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान को संचालन किया जाए। लेकिन ध्यान रहे कि कोरोनावायरस से जुड़ी प्रोटोकॉल को बड़ी सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया है। आपको बता दें कि कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का पर फैसला बाद में किया जायेगा।

दिसंबर के लास्ट सप्ताह में स्कूल कॉलेज को बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा एक-एक करके स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 6 फरवरी तक बंदी बढ़ा दिया था। स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के बंदी के दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने का भी निर्देश दिया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के समय शिक्षा संस्थानों को खोलने का संकेत दिया था। यही नहीं कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने भी स्कूल कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकारों को भी कहा था। जिसके बाद यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के कहने के अनुसार सोमवार से स्कूल कॉलेज खुलेंगे इसको लेकर आदेश भी जारी किए है।

Leave a Comment