माँ ने किया रेल मंत्री को ट्वीट, 23 मिनट बाद ट्रेन के कोच में पहुंचाया गया दूध, फ़ोन पे दिया माँ ने धन्यवाद

Kanpur central ट्रेन में सवार एक महिला का बच्चा भूख से रोने लगा, लाख प्रयास के बाद बच्चा चुप होने का नाम नहीं ले रहा था। महिला ने घरवालों से बात किया और रेल मंत्री को ट्वीट किया। ट्वीट करने के 23 मिनट बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोते हुए बच्चे के लिए रेल प्रशासन द्वारा दूध उपलब्ध कराया गया। दूध मिलने के बाद महिला ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

ट्रेन में सफर कर एक माँ ने रेल मंत्री को ट्वीट किया और उसके बाद 23 मिनट बाद महिला दूध उपलब्ध कराया गया। आपको बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही अंजलि तिवारी सुल्तानपुर जा रही थी। अंजलि अपने दो बच्चों के साथ AC 3 कोच में सफर कर रही थी,ट्रेन भीमसेन स्टेशन 14:30 बजे पहुंचने से पहले ही उनका बच्चा भूख से रोना शुरू कर दिया। अंजलि अपने बच्चे को शांत कराने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन बच्चा चुप होने का नाम ही नहीं ले रहा था। ट्रेन भीमसेन स्टेशन से चल पड़ी थी अंजलि अपने घरवालों से बातचीत किया और जिसके बाद 14:52 बजे रेल मंत्री को ट्वीट किया। ट्वीट ट्करने के बाद रेल प्रशासन एक्टिव हुए, जिसके बाद एसीएम संतोष त्रिपाठी ने कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम के निर्देश पर रोते हुए बच्चे के लिए दूध इंतजाम किया गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 9 पर यह ट्रेन 15:15 बजे पहुंची जिसके बाद ट्रेन के कोच में जाकर गर्म दूध पहुंचाया गया । अंजलि को ट्रेन के कोच में रेलवे प्रशासन द्वारा दूध उपलब्ध कराया गया जिसके बाद अंजली बहुत खुश हुई। अंजलि से संतोष त्रिपाठी जी ने फोन पर बात किया जिसके बाद अंजलि ने रेलवे को आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment