महाशिवरात्रि के दिन मंदिरो पर लगेंगे लाखो की संख्या में भीड़, पुलिस बल के साथ-साथ तैनात होंगे पीएसी

महाशिवरात्रि का पर्व महादेव भक्तों के लिए किसी बड़े पर्व से कम नहीं होता। इस बार कल यानि 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है और मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। ऐसे में मंदिरो में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के ऐसे मंदिर जहां श्रद्धालुओं की भीड़ भारी मात्रा में लगती है उन मंदिरों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यही नहीं बड़े-बड़े मंदिरों पर पुलिस बल के साथ साथ पीएसी तैनात किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शहर के 72 ऐसे मंदिरों को चिन्हित किया गया है जहा श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादासंख्या में लगती है। सभी मंदिरों के प्रबंधकों से बातचीत की गई है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

भारी संख्या में भीड़ लगने वाले मंदिरों पर बैरियर भी लगाए जाएंगे और श्रद्धालुओ को गर्भ गृह में दर्शन के लिए बारी बारी से भेजा जाएगा। सभी मंदिरों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। गंगा किनारे महादेव के प्रमुख मंदिर है यहां पर पुलिस बल के साथ साथ गोताखोरों की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई दुर्घटना ना हो और कोई अनहोनी ना हो सके। आपको बता दें कि शहर के कुछ प्रमुख मंदिर जहां लाखों की संख्या में भीड़ लगने के अनुमान है। जैसे जागेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, नागेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर और बनखंडेश्वर मंदिर। इन सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं यहां पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की रहेगी।#mahashivratri #kanpurmahashivratri

Leave a Comment