गोरखपुर के रास्ते चलने वाली छह ट्रेने हुई निरस्त, दो ट्रेनो के मार्ग में हुआ परिवर्तन, जारी हुई लिस्ट

गोरखपुर:-रेलवे यात्रियों को बता दे कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू बोगाईगांव, बोगाईगांव, चपराकाटा एवं बिजनेस स्टेशनों पर भी नाम इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन 30 अगस्त प्रभावित रहेगा बता दे कि छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि दो ट्रेनों को मार्ग बदलकर संचालित की जाएगी।

ये निरस्त की गई ट्रेने

गोमती नगर से चलने वाली 15078 गोमती नगर- कामाख्या एक्सप्रेस 29 अगस्त रहेगी।
कामाख्या से चलने वाली 15077 कामाख्या- गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।

न्यू तिनसुकिया से चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 26 अगस्त को चलने वाली 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

चंडीगढ़ से चलने वाली 15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 28 अगस्त को निरस्त रहेगी।
डिब्रूगढ़ से चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 सितंबर को निरस्त रहेगी।

 

इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग 
आपको बता दें कि नई दिल्ली से चलने वाली 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 24, 26, 27 और 29 अगस्त 2022 के मार्ग में परिवर्तित किया गया है और यह ट्रेन न्यू बोगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन कामाख्या के रास्ते संचालित की जाएगी।

डिब्रूगढ़ से चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 25, 27 और 28 अगस्त 2022 को परिवर्तित मार्ग कामाख्या- गवालपाड़ा टाउन-न्यू बोगाईगांव होते कि रास्ते चलाई जाएगी।

Leave a Comment