खुशखबरी-गोरखपुर-दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा, देखिये जारी हुवा टाइम टेबल

त्योहारों पर दिल्ली से घर आने वाले गोरखपुर, पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि रेलवे ने पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए 2 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा किया है। रेलवे प्रशासन आगामी त्यौहार दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए गोरखपुर और छपरा से आनंद विहार के बीच 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का घोषणा किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04488/04487 आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04038/ 04037 गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार- छपरा- आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 10 नवंबर तक संचालित की जाएगी।

यह रहेगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 04488 आनंद विहार टर्मिनस से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 11:15 बजे से चलेगी और गाजियाबाद, बरेली, सीतापुर बस्ती के रास्ते होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 2:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04487 यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को शाम 4:00 से चलेगी और सीतापुर कैंट, बरेली के रास्ते होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04038 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार को रात्रि 11:15 बजे से खुलेगी और गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर 1:00 से छूट कर देवरिया के रास्ते शाम 4:45 बजे छपरा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04037 छपरा से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:45 बजे से खुलेगी और गोरखपुर से रात्रि 11:20 बजे से छुटकारा दूसरे दिन दोपहर 2:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Leave a Comment