कानपुर से चलने वाली इस ट्रेन का ढाई साल बाद संचालन शुरू, देखिये जारी हुवा टाइम टेबल

कानपुर रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है बता दे कि कोरोना काल से बंद पड़ी कानपुर-इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि लगभग ढाई साल बाद 13 सितंबर से कानपुर से इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को चलाया जाएगा। यह ट्रेन कानपुर से इटावा के बीच 17 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की यह सबसे पसंदीदा ट्रेन है। ढाई साल बाद इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

इस टाइम टेबल से चलेगी कानपुर-इटावा मेमू ट्रेन
यात्रियों को बता दें कि गाड़ी संख्या 04159 कानपुर सेंट्रल से सुबह 6:50 बजे से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन सुबह 9:40 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन 04160 इटावा से शाम 5:20 बजे से चलेगी और रात 8:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

यह रहेगा ठहराव्
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर इटावा मेमू ट्रेन गोविंदपुरी, पनकी धाम, भाऊपुर, मैथा, रोशन मऊ, रूरा, अंबियापुर, झींझक, परजनी, कचौसी, फफूंद, पाता, अछल्दा,घसारा,साम्हो, भरथना, इकदिल स्टेशन पर रुकेगी। यह मेमू ट्रेन 8 डिब्बो की होगी।

Leave a Comment