कानपुर: जलसंकट झेलने के लिए रहे तैयार, इतने दिनों तक बंद रहेगा गंगा बैराज, शिफ्ट किया जा रहा है

कानपुर:एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ जल संकट झेलने के लिए तैयार रहें क्योंकि उत्तर प्रदेश रेल मेट्रो कारपोरेशन जल निगम की पाइप शिफ्ट करने वाली है। ऐसे में गंगा बैराज से जलापूर्ति बिल्कुल थप रहेगी। बता दें कि गंगा बैराज 16 से 18 मई तक बंद रहेगा ऐसे में लगभग दस लाख लोगों को पानी कि संकट को झेलना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंगा बैराज से शहर में उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में 6 करोड़ लीटर जल की आपूर्ति होती है और लगभग 10 लाख लोगों को इससे फायदा होता है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कार्य मैकराबर्ट्गंज से फूलबाग तक हो रहा है। बैराज से आ रही जल निगम की मुख्य पाइप लाइन यहीं से गई है जिसे नवीन मार्केट के पास शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट करने की वजह से सोमवार से जलापूर्ति थप कर दी जाएगी। बता दें कि 5 करोड़ लीटर जल की आपूर्ति लोअर गंगा कैनाल से पहले से ही बंद चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से कई दर्जन मोहल्लों में जल की आपूर्ति लो प्रेशर से हो रही है। जलकल महाप्रबंधक के अनुसार पानी संकट को ध्यान में रखते हुए साउथ सिटी में नलकूपों को ज्यादा चलाया जा रहा है ताकि लोगों को पानी मिल सके। वही पानी टैंकर की भी व्यवस्था जरूरत वाले इलाकों में करने की तयारी है।

Leave a Comment