अच्छी खबर-गोरखपुर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए चलेंगी अतिरिक्त और स्पेशल बसें, जानिए पूरी योजना

त्योहारों पर गोरखपुर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, बता दें कि दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुंबई, गुजरात और दक्षिण भारत से ट्रेन या किसी अन्य साधनो से गोरखपुर पहुंचने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि परिवहन निगम ने गोरखपुर पहुंचने वाले लोगों को समय पर घर पहुंचाने के लिए लोकल रूटों पर जैसे कुशीनगर, तमकुही, पडरौना, देवरिया, रुद्रपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, और सोनौली, प्रतिदिन नियमित बसों को अतिरिक्त 10 फेरों में चलाने का फैसला किया गया है।

लोगों को मिलेगी राहत, नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर 

दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर आते हैं और यहां से उन्हें घर जाने किये लिए समय से बसे नहीं मिल पाती हैं जिसके कारण उन्हें भूखे प्यासे भटकना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित चलने वाली बसों के फेरों में बढ़ोतरी किए जाएंगे। ताकि लोगों को समय से बस मिल सके और परेशानी ना हो। यही नहीं इसके अलावा भी यह स्पेशल बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है बसों के संचालन के लिए मरम्मत की जा रही है वही बस चालक और परिचालक की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

Leave a Comment