जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से बिहार के बनमनखी जंक्शन तक संचालित की जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के तमाम कस्बों, शहरों और जिलों को जोड़ते हुए पंजाब और बिहार के बीच सफर करेगी । गौरतलब है कि इस ट्रेन के सभी डब्बे जनरल क्लास के होंगे यानी कि स्लीपर एवं एसी का कोई भी डब्बा इस ट्रेन में नहीं होगा। बताया जा रहा है कि बनमनखी और अमृतसर के बीच चलने वाली यह एक अस्थाई ट्रेन सेवा होगी । जिसे भविष्य में कभी भी रेलवे के आदेश के बाद बंद किया जा सकता है।

 

# 1 अगस्त से पटरियों पर दौड़ेगी अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस__

गाड़ी संख्या- 14618, अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 1 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक रोजाना 06.35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी । ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान ब्यास से 07.05 बजे, जालन्धर सिटी से 07.47 बजे, फगवाड़ा से 08.07 बजे, फिल्लौर जं0 से 08.27 बजे, लुधियाना से 09.25 बजे, ढंडारी कलां से 09.39 बजे, सरहिंद से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला से 11.35 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, माइकलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोरखपुर से 03.15 बजे, देवरिया से 04.20 बजे,

 

भटनी से 04.50 बजे, मैरवा से 05.15 बजे, सीवान से 05.40 बजे, एकमा से 06.08 बजे, छपरा से 07.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयबटराय नगर से 09.20 बजे, देसरी से 09.33 बजे, मेहनार रोड से 09.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.58 बजे, मोहिउद्दीनपुर से 10.16 बजे, विद्यापतिधाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे, सिमरी बख्तियारपुर से 14.52 बजे, सहरसा 15.55 बजे, दौरम मधुपुरा से 16.25 बजे तथा मुरलीगंज 16.48 बजे प्रस्थान करते हुए 17.30 बजे बनमनखी जंक्शन पहुंचेगी ।

# यात्रा के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन__

इसी तरह वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 14617, बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस 3 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक बनमनखी से प्रतिदिन 06.30 बजे प्रस्थान करेगी । ये ट्रेन मुरलीगंज से 06.49 बजे, दौरम मधेपुरा से 07.13 बजे, सहरसा से 08.45 बजे, सेमरी बख्तियारपुर से 09.03 बजे, कोपरिया से 09.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनिया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापतिधाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीन नगर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयबट रायनगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, दुरौंधा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे,

 

देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.13 बजे, माइकलगंज से 03.00 बजे, बरेली से 05.21 बजे, रामपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 07.10 बजे, स्योहारा से 07.54 बजे, नजीबाबाद से 08.38 बजे, लक्सर से 09.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिंद से 12.55 बजे, ढंडारी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जालन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा ब्यास से 15.54 बजे प्रस्थान करते हुए 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी । बनमनखी से अमृतसर के बीच यात्रा करने वाली इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 17, एलएसएलआरडी का 1 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे ।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *