कानपुर के लोगो को मिलेगी जाम से मुक्ति, इस रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज बनाने के लिए आयी पहली क़िस्त, अगले सप्ताह से.

कानपुर के जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोगों की मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि अगले सप्ताह से ब्रिज के निर्माण का काम शुरू करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर स्थित है। इस रूट से हर दिन लगभग 100 से अधिक रेलगाड़ियां गुजरती हैं जिसमें से 30 से अधिक माल गाड़ियां ही होती हैं। बार-बार ट्रेनों की आवाजाही से फाटक को बंद करना पड़ता है जिससे जाम लगते रहता है। वही इस रेलवे क्रॉसिंग से हर रोज लाखों की संख्या में लोग आते जाते रहते हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने निर्माण कार्य के लिए अपना काम शुरू कर कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस ओवरब्रिज के निर्माण की लागत 59. 95 करोड़ है। जिस की पहली किस्त 12. 59 करोड रुपए आवंटित कर दिए गए हैं। बता दें कि बनने वाले ओवर ब्रिज की आरओबी 800 मीटर और चौड़ाई 7.50 मीटर का होगा। जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज ना होने की वजह से लोगों का समय खराब होता है। घंटो धुप में खड़ा रहना पड़ता है। ब्रिज ना होने की वजह से जज मऊ से माल रोड के तरफ आने और जाने के लिए मुर्े कंपनी पूल, शिव नाराय ण टंडन सेतु का चक्कर लगाने पड़ते हैं। ब्रिज बन जाने के बाद लोगों को कहीं और से चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा लोगों को अपना समय भी खराब करना नहीं पड़ेगा।#KANPUROVERBRIDGE

Leave a Comment