सस्ते दामों में स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है बता दे कि अमेजन पर टुडे डील्स में एक आकर्षक फोन को सस्ते दामों में दिया जा रहा है। यह फोन आकर्षक डिजाइन के साथ 6.81 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन के बारे में। इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया। आइए इस फोन किए स्पेसिफिकेशन और ऑफर के बारे में जानते हैं।

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 5G enabled Qualcomm Snapdragon 778G, Kryo 670 Octa Core,6 nm process दिया गया है। इसमें 64 MP Triple रियर कैमरा, 8 MP Ultra wide और 5 MP Super macro कैमरा जबकि 20 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट है। एलेगेंट डिज़ाइन के साथ सिर्फ 6.81 mm स्लिम जबकि 158 ग्राम लाइट वेट है।

 

Xiaomi 11 Lite NE 5G प्राइस

वैसे तो इस फ़ोन की किमत MRP 31,999 रुपया है लेकिन अमेज़न टुडे डील में इसे सिर्फ 23,999 रूपये में दिया गया है। सबसे अच्छी बात है कि इस फ़ोन पर एक्सचेंज वैल्यू 22,000 रूपये तक मिल रहा है। वही अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 1500 रूपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *