एक जमाना था जब लोग ग्रुमिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते थे ।अधिकतर लोग दाढ़ी भी नहीं रखते थे, हल्की सी भी दाढ़ी होने पर सैलून में या घर में खुद से क्लीन सेव कर लेते हैं ।लेकिन आजकल फैशन के इस दौर में युवाओं में दाढ़ी रखने का फैशन बहुत ही आम हो गया है इसके साथ ही लोग ग्रूमिंग पर भी काफी ध्यान देने लगे हैं। समय के साथ हुए इस बदलाव के कारण मार्केट में भी साधारण से रेजर के अलावा बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध होने लगे हैं । एक समय था जब दाढ़ी बनाने के लिए ब्लेड वाली साधारण सी रेजर और कैंची का इस्तेमाल होता था फिर धीरे-धीरे फ्लेक्सिबल ब्लेड वाले रेजर और ट्रीमर मार्किट में आये।
अब ट्रिमर भी काफी स्मार्ट होने लगे हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां काफी जबरदस्त और हाई टेक ट्रीमर बनाने लगी है । आज हम बात कर रहे हैं Xiaomi की जिसकी स्मार्टफोन को तो आप सभी लोगों ने जरूर इस्तेमाल किया होगा या देखा तो जरूर होगा । लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Xiaomi का Grooming Kit
Xiaomi Grooming Kit Specification
इस शानदार ट्रीमर में आपको अलग-अलग तरह के Grooming Kit के दिए गए हैं जिससे दाढ़ी, नाक, मूंछ, अंडर आर्म आसानी से ट्रिम किया जा सकता है इसमें आपको पांच अलग-अलग तरह की Grooming Kit मिलती है इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए C -Type चार्जिंग स्लॉट दी गई है साथ ही 40 पॉइंट की साइज सेटिंग भी दी गई है । इस शानदार ट्रिमर में 800 mAh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो 90 मिनट की बैकअप देती है इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता हैं कंपनी द्वारा इस तट्रिमर पर 1 साल की वारंटी मिलती है ।
Xiaomi Grooming Kit Box
अगर आप इसे आर्डर करते हैं तो इसके बॉक्स में आपको एक ट्रीमर, एकप्रिसिशन ब्लेड, Nose & Ear हेयर ट्रीमिंग ब्लेड, 2 Beard Comb, एक Body Grooming Blade, एक ट्रैवल पाउच, एक Cleaning Brush, एक चार्जिंग केबल और एक यूजर मैनुअल मिलता है।
Xiaomi Grooming Kit Price
अगर इसकी कीमत की बात करें तो शानदार और स्टाइलिश ग्रुमिंग किट की कीमत 3299 रुपए हैं लेकिन डिस्काउंट के साथ यह केवल 1799 रुपया में उपलब्ध है । इसे ग्राहक शाओमी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं