हिंदू धर्म में परंपराओं के अनुसार जब भी कोई व्यक्ति अपने घर नए वाहन बाइक कार ट्रैक्टर या कोई भी ऐसे वाहन खरीदता है तो सबसे पहले वह परिवार समेत जाकर मंदिर में वाहन की पूजा करवाता है। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे व्यवसाई के बारे में जोकि बाइक या कार नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर खरीद कर मंदिर में पूजा करवाने पहुंच गए।

हेलीकॉप्टर खरीदने वाले इस बिजनेसमैन का नाम बोइनपल्ली श्रीनिवास राव है जो तेलंगाना के इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रतिमा ग्रुप के मालिक हैं। इन्होंने हाल-फिलहाल ACH -135 हेलीकॉप्टर खरीदा है, जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 5.7 मिलियन डॉलर जिसका भारतीय रुपए मे तकरीबन ₹47 करोड़ रुपए होता है।

श्रीनिवास राव ने अपने समस्त परिवार के सदस्यों के साथ हेलीकॉप्टर लेकर हैदराबाद से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर स्थित या दादरी के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचकर हेलीकॉप्टर की पूजा वहां मौजूद तीन पुजारियों से करवाया।

इस पूजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत ठीक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पुजारी मंत्र पढ़ते हुए देखे जा रहे हैं और हेलीकॉप्टर के मालिक श्रीनिवास राव हेलीकॉप्टर की पूजा कर रहे हैं। इस पूजा में बिजनेसमैन श्रीनिवास राव के अलावा उनके परिवार उनके कुछ दोस्त और मंदिर परिसर के लोग पूजा स्थल पर मौजूद हैं।

साभार : AWESOME GYAN

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.