अगर आप भारत के रहने वाले है और आपको भारत में टैक्सी पर चलने की क़ीमत बहुत अधिक लग रहा है तो बाक़ी देशों का हाल जानकर हैरान मत होईए, हम आपको एक ऐसा आँकड़ा दिखा रहे जिसको WORLD OF STATISTICS ने अपने official ट्विटर हैंडल से जारी किया है।


जारी हुआ ५० देशों का आँकड़ा प्रतिकिलोमीटर टैक्सी का दर 

यह आँकड़ा लगभग 50 देशों का जारी हुआ है, इसमें कुछ आँकड़े एक ही देश के अलग अलग शहरों का है, आँकड़ों के अनुसार सबसे महँगा टैक्सी किराया Zurich, Bern और Basel का जहां औसतम ₹378, ₹413 और ₹332 है।

इन देशों का आँकड़ा डॉलर और भारतीय मुद्रा में निम्न प्रकार से है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की इस आँकड़े की दर प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से जारी की गयी है। वही अन्य देशों की बात की जाए तो आँकड़ा निम्न प्रकार से है, 🇺🇸 Philadelphia: $3.42 (₹283), 🇸🇪 Stockholm: $3.37 (₹279), 🇱🇺 Luxembourg: $3.28 (₹271), 🇺🇸 Houston: $3.11 (₹257), 🇯🇵 Tokyo: $3.09 (₹255), 🇮🇸 Reykjavik: $2.94 (₹243), 🇩🇪 Heidelberg: $2.84 (₹235), 🇳🇱 Amsterdam: $2.61 (₹216), 🇩🇪 Stuttgart: $2.50 (₹207), 🇬🇧 Belfast: $2.41 (₹199), 🇲🇽 Cancun: $2.27 (₹188), 🇩🇪 Munich: $2.26 (₹185), 🇺🇸 Las Vegas: $2.25 (₹180), 🇬🇧 London: $2.24 (₹179), 🇩🇰 Copenhagen: $2.20 (₹170), 🇫🇮 Turku: $2.19 (₹165), 🇪🇸 Barcelona: $2.18, 🇮🇹 Milan: $2.17, 🇳🇬 Lagos: $2.16, 🇦🇹 Graz: $2.06, 🇨🇦 Ottawa: $2.03, 🇫🇷 Paris: $2.02,

भारत के दो प्रमुख शहरों का आँकड़ा इस लिस्ट में है शामिल 

Cork: $1.97, 🇦🇺 Melbourne: $1.97, 🇺🇸 San Francisco: $1.95, 🇦🇹 Vienna: $1.74, 🇲🇽 Tijuana: $1.70, 🇳🇴 Stavanger: $1.54, 🇮🇱 Tel Aviv: $1.43, 🇨🇴 Bogota: $1.39, 🇨🇿 Prague: $1.38, 🇫🇮 Helsinki: $1.31, 🇧🇷 Rio de Janeiro: $1.12, 🇲🇾 Kuala Lumpur: $1.11, 🇪🇪 Tallinn: $0.87, 🇰🇷 Seoul: $0.75, 🇵🇱 Warsaw: $0.72, 🇿🇦 Cape Town: $0.64, 🇹🇷 Antalya: $0.61, 🇦🇷 Buenos Aires: $0.45, 🇹🇷 Istanbul: $0.43, 🇨🇳 Guangzhou: $$0.37, 🇮🇳 Bangalore: $0.36 (₹29.82), 🇮🇩 Surabaya: $0.34, 🇷🇺 Moscow: $0.26, 🇮🇳 Delhi: $0.24 (₹19.88), 🇵🇰 Islamabad: $0.19, 🇪🇬 Cairo: $0.13

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.