अगर आपसे पूछा जाए की दुनिया की सबसे छोटी कार कौन सी है तो शायद आपका जवाब होगा टाटा नैनो, लेकिन आपको बता दें की ऐसा नहीं है क्योंकि मार्केट में ऐसी कार मौजूद है जो इससे भी छोटी है और उसका डिजाइन भी बेहतरीन है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे स्विट्जरलैंड की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने तैयार किया है जो दिखने में काफी बेहतरीन है या फिर यूँ कहें कि की एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल जो दिखने में तो कार जैसा है लेकिन ये कार नहीं कुछ और है। दरअसल इग्लैंड के माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नाम की कंपनी ने एक अनूठा प्रयोग किया है कंपनी ने मोटरसाइकिल और कार के डिजाइन को मिक्स कर दिया और यह मिरिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाई है और इसे देख कर आप यह बिलकुल भी नहीं कहंगे की टाटा नैनो दुनिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

30 हजार लोगों ने की एडवांस बुकिंग

इसका डिजाइन बेहद दिलचस्प है। डिजाइन तो आप देख ही सकते है और अब बात करती है इसके फीचर्स की तो फीचर्स को लेकर यह इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के बीच ख़ास चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसके इंतज़ार में बैठे है आप इसका अंदाज़ा इन्ही बात से लगा सकते है कि ये इलेक्ट्रिक वाहन अभी फुल-स्टेज प्रोडक्शन में भी नहीं पहुंचा और अभी से ही 30 हजार लोगों ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एडवांस बुकिंग कर दी है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार के फीचर्स की डिटेल्स अपनी वेबसाइट्स पर जारी किए हैं। इन डिटेल्स के अनुसार हम यह कह सकते है की इस वाहन में दो लोग के बैठने की जगह है। इसका वजन महज 535 किलो है अगर आप इस इलेक्ट्रिक वाहन को एक बार चार्ज करते हैं तो इसे 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि इस वाहन के बेस मॉडल की रेंज सिर्फ 115 किलोमीटर के आसपास ही है।

90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

कंपनी तरफ से वैसे तो इसे लेकर कई दावे किये गए हैं लेकिन एक दावा यह भी किया गया है कि यह नैनो से भी छोटी कार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में 230 लीटर ट्रंक स्पेस है और ये कार दरअसल एक कॉम्पैक्ट चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी ने इस माइक्रो बबल कार को सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया गया है। इस तरह से अगर आप इस कार को बिना दोबारा चार्ज किए आराम से सप्ताह भर चला सकते है।ये कार तकनीकी तौर पर एक क्वैड्रीसाइकिल है, लेकिन इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट कार की तरह है, इसी वजह से इस कार को यूरोप में क्लास एल7ई व्हीकल कैटेगिरी में डाला गया है। कंपनी ने कहा है कि इस व्हीकल के 90 प्रतिशत कल-पुर्जे यूरोप में ही बने हैं।

आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये रखी गई है। वहीं अगर यूरोप की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,400 डॉलर लिस्ट की गई है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.