इंडियन आयल कारपोरेशन ने जारी की अधिकारिक सूचना 

इस प्रकार उठाए बीमा का लाभ 

कुछ अनिवार्य गाइडलाइन का पालन ज़रूर करिए 

1. सिलेंडर को इस्तेमाल के दौरान बिलकुल सीधा रखना है।

2. गर्म बर्तन को बिना चिमटे के ना पकड़े.

3. चूल्हे को हवा के सम्पर्क में ना रखे

4. हरेक पाँच साल के बाद रेग्युलेटर को ज़रूर बदलिए

5. रिशाव होने के बाद घर के सभी खिड़की दरवाज़ों को पूरी तरह खुला छोड़ दें।

6. ओफिसियल हेल्पलाइन 1908 या लोकल गैस वितरक को तुरंत कॉल पर इसकी सूचना दें।

अधिकतम 10 लाख रुपए तक के मदद का है प्रावधान