आईफोन चलाने का सपना तो हर किसी का होता है  लेकिन ज्यादा कीमत होने के वजह से हर कोई नहीं खरीद पाता है आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो हूबहू आईफोन 14 प्रो के जैसा है.

Gionee F1 Plus smartphone की, दिखने में काफी आईफोन जैसा है और इसकी कीमत भी आईफोन से बहुत ही कम है।

Gionee F1 Plus smartphone की, दिखने में काफी आईफोन जैसा है और इसकी कीमत भी आईफोन से बहुत ही कम है।

इस मोबाइल फोन में आपको HD+ 1600*720 pixel रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलेगा।

इसमें Unisoc T610 चिपसेट दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा।

इसमें 10 वाट स्टैंडर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है

इसमें 13MP का सिंगल रियल कैमरा। सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है जो एआई फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।

इस डिवाइस को दो अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमें 6GB+128GB और 8GB+128GB शामिल है।

इसके 6GB वाली वैरीअंट की कीमत चीन में CNY 1099(भारतीय मुद्रा में लगभग ₹13,100) और वही 8GB वैरीअंट की कीमत CYN 1199 (लगभग ₹14,292) है।