AC खरीदना आम आदमी के लिए एक महंगा सौदा हो जाता है।अगर आप स्प्लिट एसी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको 30 से ₹40000 खर्च करने पड़ सकते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में भी होगा और इससे फीचर्स भी काफी बेस्ट होगा यह है Voltas का 1.5 टन विंडो एसी तों आइये इसके बारे में जानते है विस्तार से
स्पेशफिकेशन्स
यह 1.5 टन 3 स्टार एसी एक इनवर्टर एसी है जो कि 3 स्टार रेटिंग के साथ आती है इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिलती है। साथी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है एसी में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है इसमें और ऑटो स्विंग फीचर को भी इंस्टॉल किया जा सकता है जो कि कमरे के कोने तक ठंडी हवा प्रदान करने में सक्षम है। यह 1.5 टन का विंडो एसी 111 से 150 स्क्वायर फीट कमरे के लिए बेस्ट है। इसका एंबिएंट टेंपरेचर 50 डिग्री सेल्सियस है।
स्पेशल फीचर्स
अगर इसकी स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें टाइमर है इसमें ग्लो लाइट बटन दिया गया है और ऑटो स्विंग भी उपलब्ध है इसमें आपको एलईडी डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ इसमें स्लीप मोड दिया
गया है जो कि आपकी नींद के दौरान आराम सुनिश्चित करने के लिए तापमान को खुद समायोजित करता है और टर्बो मोड मिलता है। इस एसी में 4900 w कूलिंग कैपेसिटी मिलती है। यह कॉपर का है जिससे इसके रखरखाव में आपको आसानी भी होगी और साथ ही आपको अच्छी कुलिंग प्रदान करेगा। इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन मिलता है जिसके अनुसार अगर पावर कट हो जाता है तो उसके बाद सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से रिसेट करने की आवश्यकता नहीं होगी।
कीमत और ऑफर्स
वैसे तो इसकी मार्केट प्राइस 46990 रूपये है जिसे यदि आप अमेजॉन से खरीदते हैं तो यह आपको 32 % की डिस्काउंट के साथ केवल ₹31900 में मिल सकता है। वहीं यदि आप इस विंडो एसी को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इस पर आपको 32% का डिस्काउंट मिलेगा।