मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने Vivo S16 सीरीज को चाइना में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। कंपनी ने 3 सीरीज में इसे पेश किया है जिसमें Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e शामिल है। यह फोन लेटेस्ट out-of-the-box एंड्राइड 13 OS पर बूट होते हैं। यह तीनों डिवाइस अलग-अलग चिपसेट में आएंगे।
Vivo S16 सीरीज स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Vivo S16 और Vivo S16 प्रो दोनों फोंस में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे लेकिन Vivo S16e के फीचर अलग हैजबकि तीनों में फोन की डिजाइन सामान रहेगा। बता दे कि इसमें एक जैसा फ्लैगशिप होगा, जो सामान्य रूप से शार्ट वीडियो या कंटेंट बनाने के लिए लाभकारी होगा। Vivo S16 और Vivo S16 प्रो 6.78 इंच कर्व्ड अमोलेड डिस्पले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। जबकि Vivo S16e 6.62 इंच फ्लैट स्क्रीन 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन में 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज रहेगा। फोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 चिपसेट, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 64 वाट 4600mAh बैटरी रहेगा।
कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे कि Vivo S16 की कीमत ₹29,600, Vivo S16 Pr की कीमत लगभग ₹39,100 और Vivo S16e की कीमत ₹24,900 में पेश किया गया है।