अपने देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें एक मौका की तलाश होती है। आजकल लोगो को सबसे अच्छा मौका सोशल मीडिया दे रहा है। हर रोज सोशल मीडिया पर लाखों लोग अपना वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन जिनमे कुछ अलग टैलेंट होता है उनका वीडियो जरूर वायरल होता है। आपको बता दें कि आजकल बिहार के एक युवक का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस युवक का नाम अमरजीत जयकर बताया जा रहा है। वीडियो में अमरजीत “दिल दे दिया है” गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं। यकीन मानिए उनकी आवाज इतनी शानदार है कि कोई भी उनका फैन हो जाएगा। अमरजीत का टैलेंट देख कर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, सिंगर, IAS ने खुद को वीडियो शेयर करने से नहीं रोक पाए।
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने शेयर किया वीडियो, माँग लिया युवक नंबर
अभिनेत्री नीतू चंद्रा जब अमरजीत का वीडियो देखा, तो वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ” यह लड़का कौन है? शानदार। कृपया मेरे साथ इसका नंबर साझा करें।
Who is this guy ? Fabulous. Please send his contact no.
Thanks https://t.co/eMbPy8n38b— Nitu Chandra Srivastava (@nituchandra) February 21, 2023
सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो
अभिनेता सोनू सूद ने भी वीडियो शेयर किया, और लिखा कि “एक बिहारी सौ पे भारी”
IAS ने शेयर किया वीडियो
आईएएस अवनीश शरण ने भी शेयर किया अमरजीत का वीडियो और लिखा कि ” प्रतिभा हर जगह है अद्भुत।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में अमरजीत नाम का युवाक खेत में गाना गा रहा है। गाना गाते हुए उन्होंने खुद ही वीडियो बनाया है। उनके साथ में एक टूथब्रश है और आस पास दो बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया। वीडियो देखकर बड़े-बड़े गायकार भी हैरान रह गए।