यात्रियों की सुविधा को लेकर के पश्चिम रेलवे द्वारा एक विशेष कदम उठाया गया है। गर्मी के मौसम में उनकी मांग को लेकर पश्चिम रेलवे ने वलसाड और जम्मू तवी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है

09097 और 09098 के समय और रुट

ट्रेन संख्या 09097 जो कि वलसाड से जम्मू तवी के लिए चलती है। यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है जो कि सोमवार को वलसाड से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और और यह अगले दिन 8:35 पर जम्मू तवी पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 09098 जम्मू तवी से उधना एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे प्रस्थान करेगी। वही यह ट्रेन गुरुवार को 5:30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 मई 2023 से 27 जून तक चलेगी।

आपको बता दें यह ट्रेन नवसारी सूरत वडोदरा रतलाम कोटा सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी मथुरा दिल्ली सफदरगंज अंबाला कैंट लुधियाना जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। जम्मूतवी से उधना जाने वाली ट्रेन संख्या 09098 उधना स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इसी वजह से यह नवसारी स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं लेगी। ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

20 मई 2023 से शुरू होगी 09097 में बुकिंग

वलसाड से जम्मूतवी चलने वाली एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 09097 में बुकिंग 20 मई 2023 से शुरू होगी जो कि सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी। वहीं यदि आप विस्तार से इस ट्रेन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके वेबसाइट http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.